Descriptive solution to questions asked in
JMRC (Jaipur Metro Rail Corporation) Exam 2012
(JMRC SC/TO Ex. 2012, JMRC Ment. Ex. 2012 & JMRC CRA 2012)
1. राजस्थान की मृत नदी के नाम से विख्यात है -
उत्तरः घग्गर नदी।
व्याख्याः घग्गर नदी का बहाव वैदिक संस्कृति की सरस्वती नदी के पेटे में है। यह शिवालिक की पहाड़ियों से निकल कर राजस्थान में यह हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी तहसील के तलवाड़ा गांव के निकट प्रवेश करती है। हनुमानगढ़ में बहती हुई यह भटनेर के पास विलुप्त हो जाती है। यह 'मृत नदी', 'नट नदी' एवं 'नाली नदी' के नाम से भी विख्यात है।
2. लंगुरिया किस देवी से सम्बंधित है ?
उत्तरः कैला देवी से।
व्याख्याः कैला देवी करौली के यदुवंश एवं अग्रवालों की कुलदेवी है। कंस द्वारा वसुदेव-देवकी की नवीं संतान की हत्या के क्रम में इन्हे शीला पर पटककर मारने का प्रयास किया गया था। इने भक्तों द्वारा इनकी अराधना में प्रसिद्ध 'लांगूरिया गीत' गाते है।
लांगुरिया नृत्य - लांगुरिया कैला देवी करौली के मेले में किया जाने वाला प्रसिद्ध नृत्य है। लांगुरिया हनुमानजी का लोक स्वरूप है और कैला माता को उनकी मां अंजनी का अवतार माना जाता है। इस नृत्य के दौरान नफीरी व नौबत बजाई जाती है।
लांगुरिया नृत्य - लांगुरिया कैला देवी करौली के मेले में किया जाने वाला प्रसिद्ध नृत्य है। लांगुरिया हनुमानजी का लोक स्वरूप है और कैला माता को उनकी मां अंजनी का अवतार माना जाता है। इस नृत्य के दौरान नफीरी व नौबत बजाई जाती है।
3. किस शासक ने मेहरानगढ़ किले का निर्माण करवाया था ?
उत्तरः राव जोधा ने।
व्याख्याः मेहरानगढ़ एक गिरी दुर्ग है जो कि जोधपुर नगर में चिड़ियाटूंक पहाड़ी पर बसा है। इसे मयुरध्वजगढ़ व गढ़चिंतामणी भी कहा जाता है। मेहरानगढ़ इसके मूल नाम मयूरानगढ़ (मयूर के समान) आकृति का अपभ्रंश है। इसकी स्थापना मई, 1459 को मण्डौर के राठौड़ शासक राव जोधा द्वारा करवाई गई थी। किपलिंग ने इसे 'परियों और देवताओं की कृति' कहा है।
4. राजस्थान का सबसे नया जिला कौनसा है ?
उत्तर: प्रतापगढ़।
व्याख्याः प्रतापगढ़ राजस्थान कर नवीनतम जिला है जिसका गठन 26 जनवरी 2008 को चित्तौड़गढ़ की 3 (अरनोद, छोटी सादड़ी एवं प्रतापगढ़) तथा बांसवाड़ा व उदयपुर की 1-1 (क्रमशः पीपलखूंट व धरियाबाद) तहसील को मिलाकर किया गया।
5. राजस्थान लोक सेवा आयोग की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर: 20 अगस्त, 1949।
व्याख्याः राजस्थान लोक सेवा आयोग की स्थापना संविधान के अनुच्छेद 315 के तहत 20 अगस्त 1949 को जयपुर में की गई। राज्य पुनर्गठन के बाद सत्यनारायण राव की अध्यक्षता में गठित समिति की अनुशंसा पर इसका स्थानांतरण अजमेर कर दिया गया। सर एस. के. घोष इसके प्रथम अध्यक्ष थे।
6. राजस्थान के कामड़ समुदाय द्वारा किया जाने वाला नृत्य है ?
उत्तर: तेरहताली नृत्य।
व्याख्याः तेरहताली नृत्य कामड़ जाति की महिलाओं द्वारा बाबा रामदेवजसा पीर की अराधना में तेरह मंजिरों की सहायता से किया जाता है। इसमें 9 मजीरे दाएं पैर पर, 2 दानों कोहनीयों पर तथा शेष दो दोनों हाथों पर पहने जाते है। मांगीबाई और लक्ष्मणदास कामड़ दोनों तेरहमाली नृत्य के पेशेवर नृत्यकार है।
7. भारत का दूसरा सबसे बड़ा खनिज उत्पादक राज्य है ?
उत्तर: राजस्थान।
व्याख्याः वर्ष 2012-13 के आंकड़ों के अनुसार ओडिसा देश का सर्वाधिक (13.2%) खनिज उत्पादनकर्ता (कुल उत्पादन मुल्य के आधार पर) है। इसके पश्चात क्रमशः राजस्थान (10.6%), छत्तीसगढ़ (7.5%), झारखंड (7.4%), गुजरात (5.9%), आंध्रप्रदेश (5.5%), असम (4.9%) और मध्यप्रदेश (4.7%) है।
8. अजमेर के तारागढ़ दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था ?
उत्तर: अजयपाल चौहान ने।
व्याख्याः अजमेर का तारागढ़ दुर्ग, जो कि गढ़ बीठली व अजयमेरु के नाम से भी जाना जाता है, 1113 ई. में अजयपाल चैहान द्वारा बनवाया गया था। यह अरावली की पहाड़ियों में समुद्र तल से 870 मीटर की उंचाई पर बना है। इसे राजस्थान के 'जिब्राल्टर' की उपमा दी गई है।
9. मीराबाई के पति का क्या नाम था ?
उत्तर: भोजराज।
व्याख्याः मीरा बाई को राजरूथान की मीरा कहा जाता है। इनका जन्म मेड़ता के राठौड़ राव रतनसिंह के यहां कुड़की ग्राम, पाली में हुआ था। इनका विवाह सन् 1516 ई. में राणा सांगा के ज्येष्ठ पुत्र भोजराज के साथ हुआ था।
10. राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा 2011-12 का मीरा पुरस्कार किसे दिया गया है ?
उत्तर: अम्बिका दत्ता।
व्याख्याः वर्ष 2011-12 के लिए मीरा पुरस्कार, जो कि राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा प्रतिवर्ष दिया जाता है, कोटा की अंबिका दत्त को उनकी रचना 'आवां में बारह मास' (संकट में बारह मास) नामक कविता संग्रह हेतु दिया गया है। इस पुरस्कार के अंतर्गत 31,000 की नकद राशि प्रदान की जाती है।
11. भारत में सीमेंट उत्पादन में राजस्थान का कौनसा स्थान है ?
उत्तर: प्रथम
व्याख्याः See Attached Pic
12. राजपुताना शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था ?
उत्तर: जॉर्ज थॉमस
व्याख्याः ..
No comments:
Post a Comment